सहयोग विकास समिति लखनऊ ने तृतीय स्थापना दिवस मनाया, कवि सम्मलेन और सम्मान समारोह भी हुआ आयोजित

सहयोग विकास समिति लखनऊ ने तृतीय स्थापना दिवस मनाया, कवि सम्मलेन और सम्मान समारोह भी हुआ आयोजित

इंदिरानगर लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सहयोग विकास समिति द्वारा 4 फरवरी दिन गुरुवार को समिति का तृतीया स्थापना दिवस मनाया गया. इस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विशाल कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। समारोह लखनऊ इंदिरा नगर के पारिजात पैलेस में आयोजित हुआ।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार ने कवि सम्मलेन में हिस्सा लेने वाले कवियों में, कमलेश कुमार मौर्य, सोनी मिश्रा, प्रतिभा गुप्ता, शालिनी पांडे, लक्ष्मी शुक्ला, अमित चौहान आदि को सम्मानित किया। इसके आलावा वहां मौजूद समाजसेवी और पत्रकारों को उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस के इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले अन्य अतिथियों में पार्षद केके जायसवाल,डॉ रमेश चंद्र रावत, देवी शरण त्रिपाठी,सुभाष शर्मा, राम मोहन अग्रवाल,सरदार हरपाल सिंह,सरदार सुरजीत छावड़ा,महासचिव सुनील रावत,प्रचार सचिव अजय श्रीवास्तव,प्रवक्ता किशन लाल यादव,नगर अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सविता शक्ला,प्रदेश सचिव महेश बाल्मीकि आदि सभी मौजूद रहे। 

ALSO READ -  फोर्ड ने भारत में इकोस्पोर्ट का नया 'एसई' वर्ज़न किया लांच
Translate »
Scroll to Top