सामुदायिक शौचालयों पर लटका मिला ताला तो तुरंत करिये इन नम्बर्स पर शिकायत, तत्काल होगी कार्यवाही : आजमगढ़ 

सामुदायिक शौचालयों पर लटका मिला ताला तो तुरंत करिये इन नम्बर्स पर शिकायत, तत्काल होगी कार्यवाही : आजमगढ़ 

आजमगढ़। सरकार द्वारा आजमगढ़ जनपद में 1858 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। अधिकतर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूरा होने के बाद इनकी देखरेख की जिम्मेदारी जिले के सहायता समूह की महिलाओं को सौपी गई है। इसके बाद भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि सामुदायिक शौचालयों पर ताला लटका हुआ है। इसके कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को देखते हुए जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। इस नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से मामले में कार्रवाई की जाएगी।

सामुदायिक शौचालय योजना के तहत जनपद के 1858 ग्राम पंचायतों में कुल 1458 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें 1247 सामुदायिक शौचालय की देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंप दी गई है।

आपको बतादें की जनपद में बनवाये गए सभी सामुदायिक शौचालयों पर अगर आप ताला लगा पातें हैं तो कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। हेल्पलाइन नंबर 18001802396 जारी कर दिया गया है। दिए गए उक्त हेल्पलाइन  नंबर पर सूचना दी जा सकती है। उक्त मामलों में जिला प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी। 

ALSO READ -  लखनऊ महापौर ने परिवार संग श्री राम मन्दिर में किये 51 लाख समर्पण-
Translate »
Scroll to Top