साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को

download 4 1 e1607336145936

ND:  साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा. इस सूर्य ग्रहण का समय शाम में आरंभ होकर मध्यरात्रि तक रहेगा. यह वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है. इसका प्रभाव दुनिया में सभी जगह और सभी राशियों पर दिखाई देगा. इसको ग्रहण को खंडग्रास सूर्य ग्रहण माना जा रहा है. भारतीय समयानुसार इस सूर्य ग्रहण का समय शाम 7 बजकर 3 मिनट से आरंभ होगा और इसकी समाप्ति मध्यरात्रि में यानी 15 दिसंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट पर होगी. सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे की रहेगी.

sgrs12 202006166567

14 दिसंबर में लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, क्योंकि इस सूर्य ग्रहण के समय भारत में रात का समय रहेगा. यह दक्षिण अफ्रीका, प्रशांत महासागर सहित दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, नॉर्थन मरिना आईलैंड और श्रीलंका में भी देखा जा सकेगा.
देश में नहीं दिखने से इस सूर्य ग्रहण को खंडग्रास कहा जा रहा है. खंडग्रास सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद नहीं होते हैं.

ALSO READ -  "रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे... होली है" अमिताभ ने दी होली पर बधाई-
Translate »