सिर्फ 36 महीनों में बना देंगे राम मंदिर: चंपत राय

ayodhya 1609696723 e1609756426349

अयोध्या:अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को करीब 5 महीने बीत चुके हैं,लेकिन अभी तक मंदिर की नींव नहीं रखी जा सकी है। ऐसे में रामभक्तों को इंतजार है कि कब मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा . रामभक्तों के तमाम सवालो और अटकलों पर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने पूर्णविराम लगते हुए रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन मंदिर बनना शुरू हो जाएगा, हम 36 से 39 महीनों में इसे पूरा कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘हम तो सोचते थे कि जून में ही मंदिर बनना शुरू हो जाएगा, लेकिन 7 महीने से स्टडी पूरी नहीं हो रही।

download 1 1

उन्होंने यह भी कहा की ‘फाउंडेशन ऐसा हो जो शताब्दियों तक वजन सहन कर सके’, इसी को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है।’ दरअसल स्तम्भों पर राम मंदिर निर्माण का परीक्षण सफल ना होने के बाद अब नया प्लान तैयार किया जा रहा है। फैसला लिया गया है कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के लिए अब स्तम्भ नहीं बनेंगे। अब खुदाई कर पत्थरों से नींव बनाए जाने पर सहमति बनी है। पिलर्स की ही तरह पहले पत्थरों की नींव बनाकर उसका भी परीक्षण होगा।

ALSO READ -  किसानो का रेल रोको सिर्फ पंजाब और हरियाणा में, ट्रेन की पटरियों पर बैठे किसान-
Translate »