सीएम पद की शपथ लेने के 48 घंटे बाद कोरोना संक्रमित हुए एन रंगासामी

Estimated read time 1 min read

जहाँ पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीँ इसकी वजह से हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है।  अब खबर है कि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री “एन रंगासामी” बीते दिन कोरोना संक्रमित पाए गए है। आपको बतादें कि इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग प्रवक्ता ने दी है कि अभी उनकी हालत ठीक है स्थिर है। डॉक्टरों की परामर्श के अनुसार उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने पुडुचेरी के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 वे रविवार शाम ही चेन्नई के लिए रवाना हो गए थे। बता दें कि रंगासामी ने दो दिन पहले ही यानी शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस वक्त स्वास्थ्य विभाग ने 183 लोगों की जांच की गई थी, जिनमें से 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 महामारी से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मरीजों की जान गई, जबकि 1633 नए कोरोना मरीज मिले।

ALSO READ -  देश के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को रु.2,790 करोड़ के कथित लेनदेन में फेमा उल्लंघन के लिए ईडी का नोटिस

You May Also Like