सीबीआई पहुंची अभिषेक बनर्जी के घर, ममता बनर्जी भी मौजूद

download 23 2

कोलकाता : ग़ौरतलब है कि कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के ऊपर सीबीआई की तलवार लटक रही है। राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सीबीआई मंगलवार को इस घोटाले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंच गई है। आज सीबीआई की अभिषेक से पूछताछ शुरू होगी। \

download 24 2

सूत्रों की मानें तो इससे पहले सोमवार को रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था। जिसपर सीबीआइ आज पूछताछ भी करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचीं और उनकी पत्नी रुजिरा से मुलाकात की। इसके बाद वह अभिषेक की बेटी को लेकर आवास से निकल गईं।

ALSO READ -  ममता पर हुए हमले के हमले के बाद चुनाव आयोग से आज मिलेगा तृणमूल संसदीय प्रतिनिधिमंडल
Translate »