सुजीत पांडेय हत्या काण्ड में 6 आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही 

sujit pandey 1608545823

लखनऊ: राजधानी लखनऊ का आपराधिक मामला अब मोड़ ले रहा है जिसके चलते आज इस मामलें में 6 आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपित सभी अपराधी जेल में हैं। आपको बतादें कि मोहनलालगंज स्थित इंद्रजीतखेड़ा में मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष की हुई हत्या के मामले में पुलिस लगातार अलग-अलग जगह पर दबिश देकर मामले की छानबीन कर रही थी। जिसके चलते पुलिस ने हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया था। 

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए अरुण यादव और मुलायम यादव नाम के दोनों आरोपियों ने हत्या से जुड़े हुए कई अहम राज खोले। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि मोहनलालगंज निवासी मधुकर के कहने पर ही दोनों ने घटना को अंजाम दिया था। मधुकर फिलहाल जेल में बंद है। मधुकर ने जेल से ही हत्याकांड की साजिश रची थी। 

ALSO READ -  प्रियंका और राहुल ने पीएम से कहा हमें करिए गिरफ्तार 
Translate »