सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार से सवाल, कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए क्या हैं इंतज़ाम ? 

सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार से सवाल, कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए क्या हैं इंतज़ाम ? 

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। आपको बतादें कि बीते 24 घंटे में तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित सामने आये है। संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों के स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है।  देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। दवाओं और ऑक्सीजन की कमी के मामले पर देश की शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान ले रही हैं। 

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि कोरोना से लड़ने के लिए उनकी क्या व्यवस्थाएं हैं ? आज दिन गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से मरीजों की तकलीफ बढ़ती जा रही है। जबकि इस मामलें पर सुनवाई की बात कहे जानें पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि इसपर सुनवाई कल शुक्रवार को की जाएगी। 

ALSO READ -  Madras High Court में राष्ट्रपति महोदय ने 4 न्यायधीशों को किया नियुक्त-
Translate »
Scroll to Top