#सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया “जैश- ए- मोहम्मद’ का कमाण्डर सज्जाद अफगानी

#सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया “जैश- ए- मोहम्मद’ का कमाण्डर सज्जाद अफगानी

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी संगठन ने सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई हैं। अभी भी चल रही इस गोलीबारी को आज तीसरा दिन हो गया है। कई घंटे तक हुई फायरिंग में सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है। मुठभेड़ में मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर सज्जाद अफगानी है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने इस सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी है। विजय कुमार ने बताया है कि सज्जाद का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है। इससे पहले रविवार को जैश आतंकी नारपोरा निवासी जहांगीर अहमद वानी को मार गिराया गया था। जिसके पास से एम-4 कार्बाइन, मैगजीन, 9600 रुपये नकद व अन्य सामग्री बरामद हुई थी।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस कर्मी और एक नागरिक घायल हुआ था। इस चल रही मुठभेड़ में एक नहीं बल्कि तीन घरों को भारी नुक्सान हुआ है। साथ ही तीन घरों को भी नुकसान पहुंचा था।सूत्रों से मिली पूरी जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की शाम सुरक्षाबलों को रावलपोरा गांव में आतंकियों के मौजूद होनी की खबर प्राप्त हुई जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। रात लगभग 8 बजे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और घेरा तोड़कर भाग निकलने की कोशिश की। इसी दौरान आतंकियों ने छह नागरिकों को बंधक बना लिया था।

ALSO READ -  POCSO Act: उच्च न्यायलय के दो ऐसे निर्णय जिसमें सर्वोच्च न्यायलय ने बरी होने पर लगा दी रोक-
Translate »
Scroll to Top