सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद नीरज बवाना गैंग के चार अन्य बदमाश भी हुए गिरफ्तार

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली : पहलवान सुशील कुमार के गिरफ्त में आते ही उनके साथ इस मामलें में जुड़े कई अन्य पर भी गाज गिरनी शुरू हो गई है। छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में सुशील कुमार व उसके साथी अजय उर्फ सुनील बक्करवाला के खुलासों के कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया है। कल दिल्ली पुलिस ने दिल्ली रोहिणी जिले के ऑपरेशन सेल ने नीरज बवाना गैंग के चार अन्य लोगों को भी अपनी गिरफ्त में लेलिया हैं। 

आपको बतादें कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में भूपेंद्र (38), मोहित (22), गुलाब (24) और रोहतक जिले के रहने वाले मंजीत (29) साल का है। इनके इस हत्या मामलें में सुशील का साथ देने की बात कही जा रही है। जैसा कि हम जानतें है क़ी ये घटना गत 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई जहाँ झगडे के चलते  सागर धनकड़ की हत्या पहलवान सुशील कुमार और उसके साथ अन्य आरोपियों द्वारा की गई। 

आपको बतादें कि अब इस मामलें में दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपियों से लगतार पूछताछ जारी है।  वारदात वाले दिन नीरज बवाना गैंग के भी कई गुर्गे मौजूद थे जिनकी मदद सुशील कुमार ने ली थी। दिल्ली रोहिणी पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल बताया है कि जिले की स्पेशल स्टाफ को सूचना जैसे ही प्राप्त हुई हमनें काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के चार लोग अपने साथी काला से मिलने घेवरा गांव आ रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने घेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया और एक गुप्त खबरी के जरिए पहचान करने के बाद चारों को धरदबोचा।

You May Also Like