नईदिल्ली : कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का असर सोने की कीमतों पर दिखाई दे रहा है. वैक्सीनेशन के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान कम हुआ है. इस वजह से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट आयी. गुरुवार को सोना 217 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी मंदी रही. चांदी की कीमत में भी 1217 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आयी और यह 67 हजार के नीचे 66598 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.
एक कारोबारी दिन पहले राजधानी दिल्ली में चांदी के भाव 67,815 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे. जबकि, सोने का भाव 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली सर्राफा बाजार के विपरीत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में हल्की मजबूती दिखी. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में सोना 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 138 रुपये यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,656 लॉट के लिए कारोबार किया गया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 1,716.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.