सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती 

सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती 

मुंबई। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोना करीब 54 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमतों में लगभग 119 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। सोने के ऑल टाइम हाई से सोने की मौजूदा कीमत की तुलना करें तो पता चलता है कि सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट आ चुकी है।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

सोने ने अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था। सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था। तब से अब तक सोना 9300 रुपये सस्ता हो चुका है। चांदी ने भी अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुआ था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने 'इनकम टैक्स कानून' के अंतरगर्त 'सर्च & सीज़र' के मामलों की सुनवाई के लिए 'उच्च न्यायालयों' के लिए सिद्धांत तय किए-
Translate »
Scroll to Top