सोने की कीमतों में तेज़ी का सिलसिला ज़ारी है , जानिये आज क्या भाव है बाजार में सोने का ?

Estimated read time 1 min read

मुंबई : गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का दाम 0.8% बढ़कर 45,189 प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की दर 1.2% बढ़कर 68,021 प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें कि डाॅलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के समर्थन मिल रहा है. बता दें कि वैश्विक बाजारों में, हाजिर सोना आज 0.5% बढ़कर 1,752.41 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी महीने पांच तारीख को सोने का भाव 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

इसके विपरीत, चांदी का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 66,536 रुपये प्रति किग्रा रह गया. पिछले दिन का बंद भाव 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम था. बता दें कि बुधवार को 24 कैरेट सोने के रेट 44790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे, जबकि चांदी के रेट 65,841 रुपये प्रति किलो था.कोरोना वायरस महामारी के दौर में निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोना को देखते हुए उसमें लगातार निवेश किया. इसकी वजह से अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया. अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों से इसमें निवेश की संभावना बढ़ गयी है.

ALSO READ -  रिलायंस जिओ का ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर, दो साल तक कॉलिंग और डाटा फ्री

You May Also Like