स्वदेशी सोच के साथ आपके शहर लखनऊ में खुल गया zerveramart.in, चार अन्य प्रांतों में भी की गई शुरुआत

IMG 20201213 WA0032 e1607857630518

लखनऊ: प्रौद्योगिकी और विज्ञान में प्रगति के साथ  लोग आज हर चीज़ के लिए डिजिटल हो गए हैं, आज की भाग दौड़ भरी लाइफ में हर कोई चाहता है कि वो कम समाय में अपने सभी कार्यों को कर सके। जिसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग आज कल सबसे बड़ा आयाम बना है।  हर चीज के लिए बाहर जाना आज कल कोई नहीं चाहता, इसलिए हम आप और शायद अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर काफी हद तक आश्रित हो गए है, और हो भी क्यों न आखिर उसके फायदे भी तो है, समय की बचत,  बेस्ट प्रोडक्ट्स की खरीदारी ,काम व्यय में अधिक मुनाफा पाकर सेविंग भी कर पाते है हम। वैसे तो आज ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट, और इनके सभी के आलावा तमाम ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हमें घर बैठे हमारी ज़रूरत का सामान मुहैया करा रहीं हैं। 

IMG 20201212 WA0002

इसी क्रम में आइये आपको आपके शहर लखनऊ में आपकी सभी ज़रूरतों को एक ही जगह पूरा करने के उदेश्य से ऑनलाइन शॉपिंग मार्ट खुल गया है “zerveramart.in” श्रीमती विभा मृत्युंजय ने इस लॉकडाउन में खाली समय और कई दिक्कतों को जाना और महसूस किया लेकिन कमज़ोर न पड़कर उन्हें अपनी ताकत बनाया और इस ऑनलाइन शॉपिंग वेंचर को डालने का सोचा। श्रीमती विभा मृत्युंजय अकेली ही इस सफर पर नहीं चली हैं बल्कि उनके साथ अन्य 3 और महिला साथियों ने इस व्यवसाय को बुलंदियों की उचाईयों तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लिया है।  
यह वेंचर देश के 4 जगहों से शुरू किया गया है। प्रमुखता लखनऊ (उत्तर प्रदेश), औरंगाबाद (महाराष्ट्र), नोएडा गुड़गांव (हरियाणा), अहमदाबाद (गुजरात) है। जरबेरा मार्ट (Zervera Mart) के माध्यम से श्रीमती विभा का कहना है ऑनलाइन की दुनिया में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और हमारी जैसी कई ऐसी महिलाएं बहने हैं जो वर्तमान में कुछ नहीं कर पा रही हैं और उन्हें भी लॉकडाउन के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इससे जुड़कर आय का साधन उपलब्ध होगा। साथ ही साथ जरबेरा मार्ट के माध्यम से देश में जो हमारी पुरानी कलाकृतियां, सृजनात्मक वस्तुए बनाई जाती थी जैसे कि मिट्टी, मार्बल ,कास्ट आयरन, अष्टधातु, पीतल, हस्तशिल्प, हथकरघा, हैंडमेडछपाई आदि वस्तुओं की भी बिक्री और मार्केटिंग की जाएगी।  
“zerveramart” के माध्यम से विभा जी का यह कहना है जिस प्रकार से पतंजलि ने स्वदेशी विचारधारा अपनाते हुए सफलता प्राप्त की है, उसी प्रकार से आने वाले दिनों में जरबेरा मार्ट यह कर कर दिखाएगा। उत्पादों की श्रृंखला में जरबेरा मार्ग द्वारा वर्तमान में होम डेकोर, होम फिटनेस,हेल्थ केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, किचन यूटेंसिल्स, किचन अप्लायंसेज, मोबाइल एसेसरीज, हार्डवेयर प्रोडक्ट जो हमारे घरों में इस्तेमाल होते हैं, हार्डवेयर प्रोडक्ट्स जो भवन निर्माण में इस्तेमाल होते हैं, फूड स्नेक चॉकलेट, बच्चों के खिलौने, चाइल्ड डायपर्स आदि की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। हम कह सकते हैं कि zerveramart की सभी खासियतों और अवेलिबिलिटी के बारे में जानकर आपको उत्सुकता ज़रूर होगी की आपको हमारी वेबसाइट  www.zerveramart.in को विजिट करना चाहिए और अपनी ज़रूरत का कोई भी सामन आसानी से घर बैठे प्राप्त करना चाहिए। क्यूंकि आपकी संतुष्टि ही हमारा प्रयास है।

ALSO READ -  सोनिया के बाद अमरिंदर ने प्रशांत किशोर की मुलाकात, इस मीटिंग से कांग्रेस हाईकमान नाराज ?
Translate »