स्वामी रामदेव के बयान पर भड़की आईएमए, महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग

स्वामी रामदेव के बयान पर भड़की आईएमए, महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग

नई दिल्ली : योगगुरु बाबा रामदेव के एक बयान पर आपत्ति जताते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बाबा रामदेव कहते हुए दिख रहे है कि , ‘मॉडर्न एलोपैथी एक स्टुपिड और दिवालिया साइंस है, और हज़ारों- लाखों लोगों की मौत एलोपैथी दवाइयाँ खाने से हो चुकी है , और इस आधिनिक चिकित्सा पद्धति को भांग चाहिए ” इसी बयान पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बाबा रामदेव पर कार्यवाही करने की मांग की है।

और कहा है कि बाबा रामदेव को सार्वजनिक रूप से अपने इस आपत्तिजनक बयान पर माफ़ी भी मांगनी चाहिए। स्वामी रामदेव के आईएमए इतनी ख़फ़ा है कि एसोसिएशन ने यह तक कह दिया कि अगर सरकार बाबा रामदेव के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करेगी तो आईएमए अपने स्तर पर ही उनके ख़िलाफ कार्यवाही करेगी।

ALSO READ -  हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को हरिद्वार लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस
Translate »
Scroll to Top