Download (12)

हरदोई में आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव हुए गिरफ्तार, अवैध शराब कारोबार में लिप्त 

Lucknow : यूपी के हरदोई से अवैध शराब मामलें में गिरफ्तारी हुई है। अवैध शराब मामलें में शामिल आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। अनिल श्रीवास्तव को कल पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो चार अप्रैल की रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सांडी तिराहे के पास शराब के ठेके पर छापा भी मारा था। 

यहां से औरामऊ निवासी राम किशोर को गिरफ्तार किया गया था। उसका साथी पंकज जायसवाल भाग गया था। थानाध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया था कि मौके से 16 पेटी में 719 पौव्वे देसी शराब, अंग्रेजी शराब के दो ब्रांड के 22 पौव्वे, 366 खाली पौव्वे, अंग्रेजी शराब के 21 खाली अद्धे और दो लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट मिली थी।

पुलिस ने जब जांच तेज़ की तो उन्हें  बिलग्राम के आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव की भी  पूरी सहयोगिता इस मामलें में मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि जांच में आबकारी निरीक्षक की मिलीभगत की बात सामने आई थी। जिला आबकारी अधिकारी ने भी इस संबंध में पत्र भेजा था, जिस पर कार्रवाई की गई है।

ALSO READ -  ड्रग्स में आजकल जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है, वह है 'चिट्टा', जानिए, ये चिट्टा आखिर है क्या-
Translate »
Scroll to Top