हार के चिंता में गोत्र छोड़ दीदी पहुंची सोनिया, पवार के शरण में – कहा संविधान खतरे में

Estimated read time 1 min read

वेस्ट बंगाल चुनाव में खेला शुरू है सही माने तो चुनाव घोषणा के पहले ही दिन से दीदी का खेला शुरू हो गया था। कभी पैर में प्लास्टर बांध कर तो कभी चंडी पाठ कर के, इतने से भी बात बनते न देख दीदी ने अपना गोत्र बताना शुरू कर दिया।

अब ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, शरद पवार, एम.के. स्टालिन, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक को पत्र में लिखा, पत्र में लिखा है की “मेरा मानना ​​है कि लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट होकर प्रभावी ढंग से संघर्ष करने का समय आ गया है।” और हम सभी को इक्कठा होना पड़ेगा क्योकि बंगाल में खेला शुरू है।

खैर चुनावी लड़ाई तो दोनों खेमो से जारी है खेला शुरू है सब सब कुछ बता रहे है सिवाय काम के बातो के –

ALSO READ -  भारत आत्मनिर्भर नहीं, अब तक 40 देशो से ली मदद  

You May Also Like