वेस्ट बंगाल चुनाव में खेला शुरू है सही माने तो चुनाव घोषणा के पहले ही दिन से दीदी का खेला शुरू हो गया था। कभी पैर में प्लास्टर बांध कर तो कभी चंडी पाठ कर के, इतने से भी बात बनते न देख दीदी ने अपना गोत्र बताना शुरू कर दिया।
अब ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, शरद पवार, एम.के. स्टालिन, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक को पत्र में लिखा, पत्र में लिखा है की “मेरा मानना है कि लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट होकर प्रभावी ढंग से संघर्ष करने का समय आ गया है।” और हम सभी को इक्कठा होना पड़ेगा क्योकि बंगाल में खेला शुरू है।
खैर चुनावी लड़ाई तो दोनों खेमो से जारी है खेला शुरू है सब सब कुछ बता रहे है सिवाय काम के बातो के –