शूटर गिरधारी एनकाउंटर में मारा गया, अजीत सिंह के हत्या का था मुख्य आरोपी-

EuO1XT5XEAYhfYN e1613363653763

लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या के मामले में शामिल मुख्य शूटर गिरधारी की आज सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर हत्या कर दी। वह विभूति खंड में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार और शूटर गिरधारी को मार गिराया है. रिमांड पर आया गिरधारी पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश में मारा गया है. यह एनकाउंटर विभूति खंड थाना क्षेत्र में हुआ. नाटकीय ढंग से दिल्ली में सरेंडर करके गिरधारी बच गया था, लेकिन देर रात उसका’विकास दुबे स्टाइल’ में एनकाउंटर हो गया.

आपको बता दें कि कुछ दिनों ही लखनऊ के विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. घायल अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया था. इस हत्याकांड के पीछे गैंगवार वजह बताई जा रही थी.

ALSO READ -  Fake news or true : भाजपा विधायक ने पहनी वर्दी, किया लाठीचार्ज
Translate »