होटल के कमरे में युवक, युवती का शव मिलने से हड़कंप

होटल के कमरे में युवक, युवती का शव मिलने से हड़कंप

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में हत्या और सुसाइड का एक अनोखा मामला सामने आया है , यहां के आशियाना निवासी 24 वर्षीय शुभम वर्मा और 23 वर्षीय विद्या कनौजिया ने कल होटल में कमरा बुक किया और देर शाम दोनों यहां पहुंचे , मिली जानकारी के अनुसार उसके बाद युवक ने युवती का गाला दबाकर उसको मौत के घात उतार दिया और खुद भी युवती के दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे से लटक कर अपनी जान ले ली.

जैसे ही होटल कर्मचारियों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी तो आनन-फानन में पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची और, छानबीन में जुट गयी. उसके बाद दोनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छानबीन कर रहे पुलिसवालो ने बताया कि मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जैसे ही हम अंदर पहुंचे तो युवक का शव पंखे से और युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था , घटना के बाद दोनों के घरवालों को सूचित कर दिया गया है और सभी से पूछताछ ज़ारी है. हम बहुत जल्द ही मामले की तह तक पहुँच जाएंगे, इस हत्या के पीछे के कारणों का पता जल्दी ही लगा लेंगे.

ALSO READ -  जस्टिस पुष्पा वी.गनेडीवाला: 'स्किन-टु-स्किन कॉन्टैक्ट' वाला फैसला देने वाली नहीं बनेंगी स्थायी जज, SC कॉलेजियम का फैसला, रुका प्रमोशन-
Translate »
Scroll to Top