ख़त्म हुआ किसानों का देशव्यापी चक्काजाम, लेकिन तेवर अभी भी सख़्त

kisan e1612608614464

नईदिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के बाद अब किसान आंदोलन को और धार देने का प्रयास कर रहे हैं जिसके तहत किसान संगठनों ने आज देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया था. किसानों के इस चक्का जाम को कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया.

mkljk

देशव्यापी चक्काजाम के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, अगर कृषि बिल वापस और एमएसपी पर सरकार कानून नहीं बनाती है तो आंदोलन अभी ख़त्म नहीं होगा, और हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा. इस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा, सरकार बड़े खुले मन से इसके समाधान में लगी हुई है, जो भी कानून बने हैं वो किसान हित में हैं. विडंबना ये है कि इन्हीं कानूनों को बनाने के लिए पिछली सरकारें भी बहस करती रहीं और अब उन मुद्दों पर आपत्ति जताई जा रही है जो इनमें हैं ही नहीं.

ALSO READ -  बंद होने जा रहे है रेलवे के सभी हेल्पलाइन नंबर , जानिये क्या है वजह
Translate »