ख़त्म हो सकता है आईपीएल फैंस का इंतज़ार, इन तारीखों से शुरू हो सकते है मैच

ipl e1621992143944

मुंबई : कोरोना बढ़ते प्रकोप और कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण आईपीएल- 2021 के बाकी बचे मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। और इसके बाद बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि बाकी बचे मैच भारत में नहीं होंगे और इनको यूएई में शिफ्ट कराया जाएगा। साथ ही क्रिकेट फैंस को अब इंतज़ार था की जो बाकी बचे मैच है उनका आयोजन कब होगा ? क्योंकि टी-20 मुकबले को भी यूएई शिफ्ट करने की ख़बरें आ रही थी , और 2 जून से टीम इंडिया ३महिने के लंबे इंग्लैंड दौरे पर भी जा रही है।

इन अटकलों के बीच कल देर शाम बीसीसीआई की एक बैठक के बाद मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच हो सकते हैं। और यह ख़बर भी है कि बाकी बचे मैचों के लिए 21 दिन का समय पर्याप्त होगा। लेकिन इन तारीखों की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि इन तारीखों पर 29 मई को होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

ALSO READ -  Supreme Court: बाहुबली मुख्तार अंसारी को 2 हफ्ते में यूपी वापस भेजने के आदेश
Translate »