कोरोना की वजह से रेलवे को भी भारी नुक्सान झेलना पड़ा है। लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि लोकल ट्रेनों की संख्या में बढ़ौतरी की जाएगी। ये फैसला यात्रियों की आवाजाही में आ रही परेशानी को देखते हुए लिया गया है। आपको बतादें कि एक मार्च से मथुरा-गाजियाबाद, हाथरस-दिल्ली जंक्शन व अलीगढ़-नई दिल्ली के बीच अनारक्षित मेल /एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकटों की बुकिंग भी शुरू करने की भी बात हो गई है।
सूत्रों की मानें तो अनारक्षित ट्रेन संख्या 04419/04420 मथुरा-गाजियाबाद-मथुरा के बीच एक मार्च से चलेगी। ट्रेन संख्या 04419 मथुरा-गाजियाबाद अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू मथुरा से सुबह 5:45 बजे चलेगी व उसी दिन सुबह 10:05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी में 04420 गाजियाबाद-मथुरा अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू गाजियाबाद से शाम 4:05 बजे चलेगी व रात के 8:40 बजे मथुरा पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी भूतेश्वर, वृंदावन रोड, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावटी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, दिल्ली सदर बाजार, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली शाहदरा जंक्शन, विवेक विहार और साहिबाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।