10 करोड़ रुपये के ड्रग्‍स का किया भंडाफोड़ : दिल्ली पुलिस

Estimated read time 0 min read

नई दिल्‍ली : ड्रग्‍स बरामदगी के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दिल्ली पुलिस की रेलवे पुलिस यूनिट ने नशे की खेप को जब्‍त किया है जिसके तहत 10.5 किलोग्राम एंफीटामाइन बरामद किया गया है। इसके अलावा, एक नाइजीरियाई नागरिक और उसके महिला मित्र को भी हिरासत में लिया गया है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में इस ड्रग्स की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

इसे बेंगलुरु से लाया गया था ताकि रेव पार्टी में इसका इस्‍तेमाल किया जा सके। नाइजीरियाई नागरिक की पहचान चीमा विटालिस के तौर पर की गई है। वहीं, महिला आरोपी का नाम श्रीमति बताया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा था कि भारत में रहने वाला एक अफ्रीकी इस गैंग का किंगपिन है। हाल ही में गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 1.75 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी की गई थी। यही नहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में खुलासा हुआ था कि इस सिंडिकेट का मॉड्यूल पूरी तरह से भारत पर आधारित है।

ALSO READ -  मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक की मिली लाश

You May Also Like