15 मार्च से होने वाली जेईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

jee e1614846106275

नईदिल्ली: जेईई मेंस 2021 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मार्च सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिये अभ्यर्थी छह मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 और 18 मार्च को किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बंद होने के बाद परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जायेगा. इस वर्ष जेइइ मेंस परीक्षा का यह दूसरा सत्र होगा. मार्च सत्र के बाद अप्रैल और मई में भी जेइइ मेंस परीक्षा होगी़ इसकी तिथि भी शीघ्र घोषित होगी.

cbse changes marking pattern 1573621193


जेइइ मेंस परीक्षा के क्रम में मार्च और अप्रैल सत्र की दोनों पालियों में सिर्फ बैचलर इन टेक्नोलॉजी (बीटेक) और बैचलर इन इंजीनियरिंग (बीइ) की ही परीक्षा होगी. दोनों सत्र में बैचलर इन आर्किटेक्चर (बीआर्क) और बैचलर इन प्लानिंग (बी-प्लानिंग) की परीक्षा नहीं होगी. एनटीए की ओर से शुरू रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में विद्यार्थियों को पूर्व में किये गये विभिन्न सत्र के लिए आवेदन को वापस लेने का भी विकल्प दिया गया है. जेइइ मेंस मई सत्र के लिए विद्यार्थियों को बी-प्लानिंग व बीआर्क का चयन करने का विकल्प है. फरवरी सत्र की परीक्षा में शामिल हो चुके वैसे विद्यार्थी, जो अन्य सत्र में शामिल नहीं होना चाहते, उन्हें विकल्प बदलने का भी अवसर दिया गया है. इसके अलावा विद्यार्थी अपनी सुविधा से सत्र, विषय और श्रेणी समेत अन्य में बदलाव कर सकेंगे. परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 13 भाषा का विकल्प दिया जायेगा. विद्यार्थी हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी, असमिया, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलगु, पंजाबी, ओड़िया और उर्दू भाषा में पेपर हल कर सकेंगे.

ALSO READ -  ख़त्म हो सकता है आईपीएल फैंस का इंतज़ार, इन तारीखों से शुरू हो सकते है मैच
Translate »