1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल होंगे नए सीबीआई चीफ

subodh e1621964519908

नई दिल्ली : 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का चीफ नियुक्त किया गया है, सीबीआई डायरेक्टर बनने से पहले सुबोध जायसवाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक पद पर कार्यरत थे। और उससे पहले वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर भी रह चुके है। सुबोध कुमार जायसवाल का सीबीआई डायरेक्टर के पद पर कार्यकाल दो साल का होगा।

बता दें कि सीबीआई के डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति के साथ बैठक हुई । सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने एक नियम जिसमे कहा गया कि “सीबीआई चीफ के पद पर उनकी नियुक्ति न की जाए जिनका कार्यकाल 6 महीने से कम का बचा हो” जिसके बाद दो नाम सीबीआई चीफ की दौड़ से बाहर हो गए थे , दो नामों में से एक बीएसएफ चीफ राकेश अस्थाना का नाम जो 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं, तो वहीं दूसरा नाम नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी चीफ वाई सी मोदी का है जो 31 मई को रिटायर होने वाले हैं। जिसके बाद सीआईएसएफ के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल और सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा के नामों पर चर्चा करने के बाद सुबोध जायसवाल के नाम पर मोहर लगाई गयी।

ALSO READ -  #चिनार कॉर्प्स के कमांडर बने डीपी पांडे : जम्मू-कश्मीर 
Translate »