24 घंटे के अंदर मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा : लखनऊ

24 घंटे के अंदर मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा : लखनऊ

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों को धर दबोचा। चोरी का गुडम्बा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया और दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार। चोरी का सामान बेचने की फिराक में निकले शातिर चोर राम सिंह यादव और बब्लू सलमानी कमिशनरेट पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

आरोपियों के पास से मंदिर का चोरी किया दानपात्र, समेत अन्य सामान की 100 फीसदी बरामदगी भी की गई है। आपको बतादें कि DCP north रईस अख्तर और एडीसीपी प्राची सिंह के दिशा निर्देशन में लगे इंस्पेक्टर गुडम्बा फरीद अहमद को पुलिस टीम के साथ ACP गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कामयाबी मिली है।

ALSO READ -  18 साल तक याचिका नहीं डाली तो लीगल माना जाएगा नाबालिग विवाह - उच्च न्यायालय
Translate »
Scroll to Top