25 हजार इनामी बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार : आजमगढ़

download 21

आजमगढ़ जिले के बरदह और मेंहनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेंहनगर के करौती पुलिया के पास सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश विवेक उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं, एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल व चोरी की बाइक बरामद की है। उसके ऊपर आजमगढ़ के साथ ही अंबेडकरनगर के भी विभिन्न थानों में 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।

download 22 1

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर बरदह इंस्पेक्टर विनोद कुमार और मेंहनगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव सोमवार की भोर में पौने चार बजे करौती गांव स्थित पुलिया के पास घेराबंदी कर खड़े थे। बाइक सवार बदमाश को आते देख रोकने का प्रयास किया। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश भागने लगा।

ALSO READ -  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार के ट्रक में घुस जाने से हुई बड़ी दुर्घटना-
Translate »