25 हजार इनामी बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार : आजमगढ़

Estimated read time 0 min read

आजमगढ़ जिले के बरदह और मेंहनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेंहनगर के करौती पुलिया के पास सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश विवेक उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं, एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल व चोरी की बाइक बरामद की है। उसके ऊपर आजमगढ़ के साथ ही अंबेडकरनगर के भी विभिन्न थानों में 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर बरदह इंस्पेक्टर विनोद कुमार और मेंहनगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव सोमवार की भोर में पौने चार बजे करौती गांव स्थित पुलिया के पास घेराबंदी कर खड़े थे। बाइक सवार बदमाश को आते देख रोकने का प्रयास किया। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश भागने लगा।

ALSO READ -  के श्रीकांत और बी साई प्रणीत खेल रत्न के लिए नामित-

You May Also Like