26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह होंगें पूरे, राकेश टिकैत ने कही बड़ी बात 

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसानों और सरकार के बीच कांटें की टक्कट देने वाला मुद्दा किसान कृषि कानून को अब करीब पांच महीने से भी अधिक हो गए है।  लेकिन सरकार और किसानों के बीच ये जंग जारी है। जिसके बीच में कोरोना की दूसरी लहर ने किसानों के इस आंदोलन से सरकार का ध्यान हटा दिया है। जिसपर ताज़ा खबर के मुताबिक़ अब आगामी 28 मई को किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो गए हैं।

इस बात पर अब सवाल बना हुआ है कि आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा किसी नई रणनीति का एलान करेगा? इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि “केंद्र सरकार किसान संगठनों से बात नहीं करेगी। ऐसे में आगामी 26 मई के बाद कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। राकेश टिकैत ने पिछले दिनों कहा है कि 26 मई को जब किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होंगे तब संयुक्त किसान मोर्चा एक बड़ा फैसला लेगा।आपको बतादें कि राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर से मीडिया के माध्यम से कहा है कि 26 तारीख को 6 महीने पूरे हो जाएंगे आंदोलन को। हम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से यही कह कर आए थे कि 6 महीने का राशन लेकर किसान दिल्ली की तरफ चले। लेकिन लगता है कि सरकार बातचीत नहीं करेगी तो आगे का प्रोग्राम हमें बनाना पड़ेगा। उन्होंने साथ ये भी कहा है कि सरकार जानबूझकर किसानों के खिलाफ ग़लत खबरें जारी कर रही हैं। 

ALSO READ -  गोवाहटी उच्च न्यायालय में राष्ट्रपति महोदय ने 5 न्यायधीश गणों को किया नियुक्त-

You May Also Like