लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठीक आज ही दिन चार वर्ष पहले भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनी थी और इन चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम लोगों ने प्रदेश में जो परिवर्तन किया है उसने एक नई पहचान दी है।
उन्होंने कहा कि बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। उत्तर प्रदेश की आबादी सर्वाधिक थी लेकिन अर्थव्यवस्था और निवेश के मामले में प्रथम तीन स्थानों में हम कहीं नहीं थे। इतना ही नहीं प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी ऐसा ही था। बेरोजगारी भी अधिक थी।
हमारी सरकार ने गन्ना उत्पादन को फिर से एक नए मुकाम पर पहुंचाया है जहां गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 1,27,000 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान किया। कोरोना कालखंड के दौरान भी हमने सभी 119 चीनी मीलों का सफलतापूर्वक संचालन किया।
Leave a Reply