44 दिनों में कोरोना से कुछ राहत,1.86 लाख मामले सामने 

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। लेकिन अभी पिछले 44 दिनों को देखा जाये तो गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,86,163 मामले सामने आए हैं। पिछले ४४  आने वाला सबसे काम आंकड़ा है। मौतों का आंकड़ा अब भी 3000 के ऊपर बना हुआ है। सबसे अधिक मौत कर्नाटक में हुई है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। 


हफ्ते में ये दूसरी बार है जब संक्रमण का आंकड़े दो लाख से कम रहा है। सोमवार को पहली बार दो लाख से कम मामले सामने आए थे। पिछली बार 13 अप्रैल को सबसे कम 1,85,295 मामले सामने आए थे।  कुछ राज्यों में कोरोना से इस आंकड़े में मौतें हुई है जिनमें  कर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा। यूपी में 188, केरल में 181, पंजाब में 178, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई

ALSO READ -  क्या इस अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ ने वायरस निर्माण को दिए थे पैसे ? 

You May Also Like