5 जी नेटवर्क समय पर शुरू करना जरूरी : मोदी

ND : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जी नेटवर्क को समय पर शुरू करने पर बल देते हुए मंगलवार को कहा कि इससे देश के लोगों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। श्री मोदी ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2020 के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्­फ्रेंस के माध्­यम से संबोधित करते हुए यह बात कही। तीन दिन तक चलने वाली मोबाइल कांग्रेस का इस वर्ष का विषय, ‘समावेशी नवाचार-स्मार्ट, सुरक्षित और स्थायी’ रखा गया है। प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्­होंने कहा कि प्रौद्योगिकीय उन्­नयन के कारण हैंडसेट्स और गैजेट्स बार-बार बदलने की संस्­कृति एक चुनौती है।

इससे निपटने पर बल देते हुए उन्­होंने प्रति­निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्­या उद्योग इलेक्­ट्रॉनिक अपशिष्­ट से बेहतर रूप से निपटने और ‘सर्कुलर अर्थव्­यवस्­था’ का सृजन करने के बारे में विचार-विमर्श के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्­होंने भविष्­य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5 जी को समय पर शुरू करने और लाखों भारतीयों को सशक्­त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। श्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्­वपूर्ण है। उन्­होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्­वास्­थ्­य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकारी और अवसरों तथा छोटे व्­यापारियों को बेहतर बाजार पहुंच उपलब्­ध कराना कुछ लक्ष्­य हैं जिनके बारे में कार्य किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने दूरसंचार क्षेत्र के प्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि महामारी के बावजूद दुनिया उनके नवाचार और प्रयासों के कारण काम करती रही।

ALSO READ -  यूपी- दिल्ली में कुछ राहत, अब कम  प्रभावित राज्यों की ओर बढ़ा कोरोना 

उन्­होंने कहा, उनके प्रयासों के कारण एक बेटा अलग शहर में रहने वाली अपनी माता के साथ जुड़ा रहा, एक विद्यार्थी कक्षा में गये बिना अपने शिक्षक से सीखता रहा, बीमार व्यक्ति ने घर बैठते हुए अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा किया और एक व्यापारी दूसरे जगह के उपभोक्ता से जुड़ा रहा। 

You May Also Like