आजमगढ़। पंचायत चुनाव को लेकर विकास खंडों और जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य जारी है। बृहस्पतिवार को पांचवें दिन भी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस दौरान कुल 5957 नामांकन पत्र बिके।
इस दौरान अजमगतगढ़विकास खंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 244, बीडीसी के लिए 113 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 56, अतरौलिया में प्रधान का 104, बीडीसी का 48 और ग्राम पंचायत सदस्य का 10, अहरौला में प्रधान के 108, बीडीसी के 78, ग्राम पंचायत सदस्य के 31, कोयलसा में प्रधान के 118, बीडीसी के 84 और ग्राम पंचायत सदस्य के 30, जहानागंज में प्रधान के 110, बीडीसी के 72 व ग्राम पंचायत सदस्य के 39, ठेकमा में प्रधान के 159, बीडीसी के 64 व ग्राम पंचायत सदस्य के 15, तरवां में प्रधान के 183, बीडीसी के 65, ग्राम पंचायत सदस्य के 30, तहबरपुर में प्रधान 101, बीडीसी के 72 व ग्राम पंचायत सदस्श्य के 59, पल्हना में प्रधान के 51 बीडीसी के 51 व ग्राम पंचायत सदस्य के 37, पल्हनी में प्रधान के 128, बीडीसी के 128 व ग्राम पंचायत सदस्य के 29, पवई में प्रधान के 145,बीडीसी के 103 व ग्राम पंचायत सदस्य के 34, फूलपुर में प्रधान के 273, बीडीसी के 111 व ग्राम पंचायत सदस्य के 46, बिलरियागंज में प्रधान के 120, बीडीसी के 93, ग्राम पंचायत सदस्य के 34, महराजगंज में प्रधान के 118, बीडीसी के 97, ग्राम पंचायत सदस्य के 35, मार्टीनगंज में प्रधान के 197, बीडीसी के 142, ग्राम पंचायत सदस्य के 75, मिर्जापुर में प्रधान के 103, बीडीसी के 125, ग्राम पंचायत सदस्य के 25, मुहम्मदपुर में प्रधान के 93, बीडीसी के 80 व ग्राम पंचायत सदस्य के 47, मेंहनगर में प्रधान के 80, बीडीसी के 76 व ग्राम पंचायत सदस्य के 47, रानी की सराय में प्रधान के 101, बीडीसी के 73, ग्राम पंचायत सदस्य के 33, लालगंज में प्रधान के 105, बीडीसी के 76 व ग्राम पंचायत सदस्य के 53, सठियांव में प्रधान के 121, बीडीसी के 140 व ग्राम पंचायत सदस्य के 21, हरैया विकास खंड में ग्राम प्रधान के लिए 103, नामांकन हुआ।