7th पे कमिशन से मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में फायदा

7th पे कमिशन से मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में फायदा

नईदिल्ली : पिछले एक साल से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. आज फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ते की किस्त का जल्दी ही भुगतान कर दिया जायेगा.वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पिछले साल से रूका हुआ है इसलिए जुलाई में उन्हें महंगाई भत्ते की तीन किस्त दी जायेगी साथ ही डीए पर से होल्ड भी हट जायेगा. मंत्रालय ने बताया कि एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान किया जायेगा. यह जानकारी राज्यसभा में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखित तौर पर दी.

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने डीए का भुगतान ना करके 37,430.09 करोड़ रुपये की बचत की जिसका उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किया गया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों का डीए एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 लंबित है.पिछले साल तक कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था. जनवरी 2020 में इसे चार प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया था यानी जनवरी तक का डीए 21 प्रतिशत होगा. उसके बाद जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में अगर चार-चार प्रतिशत भी डीए बढ़ा तो यह बढ़कर 29 प्रतिशत हो सकता है. इसके साथ ही सातवें वेतनआयोग के अनुसार कमर्चारियों का टीए भी बढ़ेगा.

ALSO READ -  डीएलएफ रिश्वत मामलें में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई से क्लीन चिट
Translate »
Scroll to Top