छुट्टा पशुओं पर लगेगी लगाम, दो और गोसंरक्षण केंद्रों का होगा निर्माण : आजमगढ़ 

Estimated read time 1 min read

आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ में अब छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात के बारे में फैसला लिया गया है। जिसके चलते आजमगढ़ में अब दो और नए बृहद गोसंरक्षण केंद्रों का निर्माण होगा।  शासन ने इसके के लिए 1.20 करोड़ स्वीकृत किए हैं। ये प्रस्ताव पशुपालन विभाग की ओर से तीन स्थानों पर बृहद गोसंरक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए भेजा गया है। अभी यह निश्चित नहीं है कि उनको कहां बनवाया जाएगा।

छुट्टा पशु फसलों को बहुत नुक्सान पहुँचातें हैं जिससे सभी त्रस्त हैं।  जबकि सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को है। उनसे फसलों को बचाने के लिए पहरेदारी करनी पड़ रही है। कुछ किसान खेतों की बैरिकेडिंग करवाते हैं। शासन ने छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में रखने को कहा है लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है। लिहाजा तमाम पशु इधर-उधर भटकते रहते हैं। छुट्टा पशुओं से परेशान किसान अक्सर धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं। इस स्थिति में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने तीन बृहद गोसंरक्षण केंद्र बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसके लिए मेंहनगर के रासेपुर के पास भरथीपुर-सलेमपुर बंजर खाते की 1.787 हेक्टेयर भूमि, अतरौलिया के मकरहां में 0.405 हेक्टेयर भूमि और सगड़ी तहसील के गदनपुर हिच्छनपट्टी में भी भूमि देखी गई थी।

ALSO READ -  India Vs England Match: इंग्लैंड से मिली हार के बाद बोले भारतीय कप्तान कोहली 

You May Also Like