Download (97)

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, आशा कर्मचारी के पति की मौत

 यूपी के जनपद आजमगढ़ जिले में भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र में बीते दिन सड़क दुघर्टना में आशा कार्यकत्री के पति बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार्यकत्री के पति के साथी भी बुरी तरह घायल हो गए। लेकिन सबसे अजीब बात ये की दोनों ही पूरी रात सड़क पर ही पड़े रहे। सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस परिजनों को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो, निजामाबाद थाने के सीधा सुल्तानपुर गांव निवासी पप्पू राम(36) पुत्र सुल्चन राम अपने दोस्त सरायमीर थाने के बैसर गांव निवासी संजय(40) पुत्र हरिलाल के साथ बुधवार की रात में बाइक से मंजीरपट्टी गांव में तेरहवीं में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। घर लौटते समय हसनपुर गांव के पास दोनों अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। मौके पर ही पप्पू की मौत हो गई थी। गुरुवार को सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा।घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल के लिए  भेजा गया। मृतक की पत्नी सुशीला मिर्ज़ापुर ब्लॉक में आशा कार्यकत्री हैं। मरने वाले युवक के तीन पुत्र हैं।  इस घटना के बाद सभी में गंभीर शोक फैला हुआ है।

ALSO READ -  आजादी की लड़ाई का स्वतंत्रता वीर युवा सत्याग्रही गुलाबसिंह जी का आज बलिदान दिवस, विशेष-
Translate »
Scroll to Top