48500 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

Estimated read time 1 min read

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में दिनभर गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 740.19 अंक यानी 1.51 फीसदी नीचे 48440.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 224.50 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14324.90 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 933.84 अंक या 1.83 फीसदी टूटा था। 

आज सेंसेक्स सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है। 22 मार्च को यह 49771 के स्तर पर पहुंचा था, 23 मार्च को 50051 के स्तर पर, 24 मार्च को 49180 के स्तर पर और आज यह 48440 पर पहुंचा। 

ALSO READ -  LIC के IPO के लिए इसी महीने मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित करेगी सरकार-

You May Also Like