Supreme Court: बाहुबली मुख्तार अंसारी को 2 हफ्ते में यूपी वापस भेजने के आदेश

download 4 5

बाहुबली गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। आपको बतादें सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की दलील खारिज करते हुए अंसारी की एक हफ्ते के अंदर वापसी करवाने की बात कही है। फिलहाल वो पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं। प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट ये तय करेगी की मुख्तार अंसारी को बांदा या किसी और जेल में रखा जाए। इस बात पर बात योगी सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी को 2019 में एक मामूली केस में पेशी के लिए यूपी की बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल लाया गया था।

download 5 5

तब से वह वहीं है। यूपी पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी रोपड़ जेल सुपरिटेंडेंट उसे भेजने से मना करते रहे हैं।इस बात पर यूपी सरकार ने मुख्तार को उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका के जरिये कहा गया कि न्याय के हित में अपनी विशेष शक्ति का इस्तेमाल कर मुख्तार को वापस यूपी भेजे। मोहाली में मुख्तार के खिलाफ दर्ज केस को भी मोहाली से प्रयागराज ट्रांसफर किया जाए। प्रयागराज में एमपी/एमएलए कोर्ट में अपराध के 10 मुकदमें दर्ज हैं। 

ALSO READ -  Future Reliance Deal : Amazon की याचिका पर 20 जुलाई को होगी Supreme Court में सुनवाई-
Translate »