Gorakhpur: बदमाशियों से तंग आकर माँ ने अपने ही बेटे को पानी की टंकी में डालकर ली जान 

download 16 2

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैवानियत की हदों को चीरता मामला सामने आया है जिसनें माँ और औलाद के रिश्ते को शर्मसार और सोचने पर मजबूर कर दिया है कि माँ ऐसी भी हो सकती है ? आपको बतादें कि यूपी के गोरखपुर बेलीपार थाना क्षेत्र के भीटी गांव में डेढ़ साल के अनिकेत को जिंदा पानी की टंकी में डालकर मां मनोरमा ने ही मारा । पुलिस की पूछताछ में शुक्रवार को उसने जुर्म कबूल कर लिया। मां ने हत्या की जो वजह बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान है।

पुलिस से बात चीत में बताय है कि मासूम की बदमाशियों से मनोरमा परेशान थी। उसे इस बात का पछतावा नहीं है कि उसने अपने मासूम बच्चे को बेरहमी से मार डाला। मनोरमा ने बच्चे को मानसिक रोगी तक बता दिया। पुलिस ने मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस मामले में नामजद किए गए नाना और दो मौसी पूछताछ में बेगुनाह पाए गए, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। भीटी गांव निवासी आनंद स्वरूप सिंह की तीन बेटियों में दो शशि और वंदना की शादी बस्ती में एक ही घर में हुई है। बीते मंगलवार को दोनों मायके आईं थीं।

ALSO READ -  किसान संगठनों के साथ सरकार की बैठक बेअसर,कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग    
Translate »