पिछले 24 घंटो में 81469 मामले आए सामने , क्या लगने वाला है लॉक डाउन ?

ccdd 1 e1617423851914

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. हर दिन राज्यों में नया आंकड़ा अपने पुराने आंकड़े को तोड़ रहा है. शुक्रवार को देश में 24 घंटे में कोरोना के 81469 नये मामले सामने आये. 24 घंटे में 474 लोगों की मौत हो गयी. कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं.
देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक आकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 55,379 हो गयी है.

as


वहीँ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 2,967 नये संक्रमित सामने आये. शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 16 और मरीजों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8,836 हो गया है जबकि इसी अवधि में मिले 2,967 नये संक्रमितों के बाद अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या 6,22,736 हो गई है.

ALSO READ -  अगर आपके भी इन बैंको में अकाउंट है तो बदलवा लें अपनी पासबुक और चेकबुक
Translate »