पंजाब सरकार का यूपी सरकार को पत्र, 8 अप्रैल को बांदा जेल पहुंचेगा मुख्तार अंसारी

Estimated read time 0 min read

लखनऊ: बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की कस्टडी को लेकर पंजाब सरकार ने यूपी सरकार को पत्र सौपा हैं। आपको बतादें कि कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से सीधे बांदा जेल भेजा जाना चाहिए।  पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को लिखे पत्र में कहा है कि 8 अप्रैल से पहले मुख्तार अंसारी को हैंडओवर कर लें। 12 अप्रैल को पंजाब में होने वाली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार को फिरसे पेश किया जायेगा। 

पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य कारणों की भी बात बताई है।उसे यूपी स्थानांतरित करने के लिए विधिवत सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्थाएं कराने को कहा है साथ ही शिफ्टिंग के लिए वाहन का बंदोबस्त करते समय अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट्स का ध्यान रखने को भी कहा है।पुलिस की ये टीम मऊ में डॉ. अलका राय से पूछताछ कर सकती है। तो पंजाब में माफिया से मिलने वालों की जानकारी एंबुलेंस और चालक को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाएगी। स्थानीय लोगों से मुख्तार के रिश्तों को खंगाला जा रहा है।

ALSO READ -  अगर बदल दिया है अपना मोबाइल नंबर तो आधार कार्ड में नया नम्बर अपडेट करने के लिए ये करें-

You May Also Like