दिल्ली में 30 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू, महाराष्ट्र में शिरडी साईं मंदिर आज शाम से बंद 

दिल्ली में 30 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू, महाराष्ट्र में शिरडी साईं मंदिर आज शाम से बंद 

देश में कोरोना वायरस तेज़ी के साथ फैल रहा है। आज मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में कुछ मामलें देखने को मिले। जबकि एक दिन पहले के मुकाबले एक लाख से कम मामले सामने आए और मौत का आंकड़ा भी कुछ कम हुआ है। मंगलवार को देश में कोरोना के 96,982 मामले सामने आए जबकि 446 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और अपील की है कि वो तुरंत प्रभाव से वैक्सीनेशन ड्राइव की रफ्तार और बढ़ाएं। इसके अलावा आईएमए ने कहा है कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दें।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

इसी कड़ी में आपको बतादें की राज्य महाराष्ट्र में हालात लगातार ख़राब हो रहे है जिसके चलते प्रशासन ने सख्ती और तेज कर दी है। और महाराष्ट्र में अब शिरडी साईं मंदिर को बंद करने का फैसला लिया गया है। आज रात आठ बजे से शिरडी साई मंदिर को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा। इसके अलावा प्रसादालय और भक्त निवास को भी बंद किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के आंशिक लॉकडाउन के फैसले के बाद मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

ALSO READ -  भाजपा के कुंवर मानवेंद्र सिंह नें यूपी विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बने
Translate »
Scroll to Top