चंडीगढ़:बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए पंजाब पहुंची यूपी पुलिस पंजाब में रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल के लिए कुछ ही देर में रवाना होगी। जिस प्रक्रिया के लिएसुबह तड़के यूपी पुलिस रोपड़ पहुंच गई। कागजी कार्रवाई और कोविड रिपोर्ट के बाद अंसारी को लेकर यूपी पुलिस रवाना हो जाएगी। वहीं मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस की टीम ही यूपी लेकर जाएगी। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस का कोई जवान साथ में यूपी नहीं जाएगा।
पंजाब पुलिस के जवान सिर्फ पंजाब की सीमा में ही मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में साथ रहेंगें आगे नहीं जा सकेंगें। मुख्तार को बांदा लाने वाली टीम में एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, छह एएसआई, 20 हेड कांस्टेबल, 30 कांस्टेबल, पीएसी की एक प्लाटून, जीपीएस से लैस वज्र वाहन, 10 पुलिस वाहन, डॉक्टर और एंबुलेंस शामिल है। मुख्तार के साथ सभी जवान आधुनिक हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस हैं। मुख्तार ने पुलिस से कुछ चीजों की इच्छा जताई थी। इसमें शुगर फ्री जूस भी शामिल है।