स्पाइसजेट ने कर्मचारियों का अप्रैल महीने का 50 फीसदी वेतन काटा

spicejet 1566573057

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है आर्थिक स्थिति ायफी खराब हो रही है।  इसी के चलते स्पाइसजेट ने  अप्रैल में बड़ी संख्या में कर्मचारियों का 50 फीसदी वेतन काट दिया है। इस संदर्भ में सूत्रों ने बताया कि पायलट और केबिन क्रू सहित कर्मचारियों का अप्रैल का वेतन 10 से 50 फीसदी वेतन पर रोक लग गई है।  यह फैसला कोरोना के बिगड़े हालातों की वजह से लिया गया है।  क्यूंकि कंपनी को काफी नुक्सान झेलना पड़ा है। 
आपको बतादें कि कंपनी केअध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह  अप्रैल महीने का एक भी भुगतान नहीं लेंगें।  देते हुए कहा गया है कि  कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से विमानन क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है, क्योंकि हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। आगे हालत सुधरते ही वेतन पूरा दिया जायेगा।

ALSO READ -  Varanasi News - देव दीपावली पर मोदी ने की श्री विश्वनाथ की आराधना, मांगा सबका कुशल क्षेम-
Translate »