इज़राइल पर हुए फिलिस्तीनी हमलें में अब तक मारे गए 43 लोग

Estimated read time 1 min read

गाज़ा ( इज़राइल) : इज़राइल पर सोमवार को फिलीस्तीन की ओर से 4 रॉकेट दागे जाने के बाद दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं, इज़राइली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाज़ा में इज़राइल के हवाई हमले में अब तक 43 लोग मारे गए है हो गई है जिनमें 13 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं।


मंत्रालय ने जानकारी दी कि हमले में करीब 300 फिलिस्तीनी भी जख्मी हुए हैं। इस्रायल की राजधानी यरुशलम एक नहीं बल्कि तीन-तीन धर्मों का पवित्र स्थल है। लेकिन इस्राइलियों और फिलिस्तीनियों के बीच येरुशलम को लेकर विवाद भी काफी पुराना है। साल 20214 की गाज़ा जंग के बाद सबसे ज्यादा लड़ाई इन्ही हफ्तों में येरुशलम में फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इज़राइली पुलिस के बीच संघर्ष की वजह से शुरू हुई है। यह प्रदर्शन अल अक्सा मस्जिद परिसर पर केंद्रित थे।

ALSO READ -  कोरोना नियमों का किया उल्लंघन, फ्लाइट अटेंडेंट निलंबित : वियतनाम 

You May Also Like