ममता के मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई दफ्तर के बाहर भड़की हिंसा,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Mamata at CBI office e1621249018354
Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee arrives at CBI office after arrest of West Bengal ministers, MLA in Narada case in Kolkata on Monday, 17 May, 2021.(Photo:IANS)

कोलकाता : नारदा स्टिंग मामले में आज सुबह सीबीआई ने ममता के करीबी मंत्री फिरहाद हक़ीम सहित 5 नेताओं को गिरफ्तार किया था , जिसके बाद गिरफ्तारी के विरोध में ममता बनर्जी समर्थकों के साथ सीबीआई दफ्तर के बाहर में धरना पर बैंठ गई थी। जिसके बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा और उन्होंने निज़ाम के बाहर जमकर पत्थरबाजी भी की, और निज़ाम पैलेस को भी काफी नुक्सान पहुँचाया।साथ ही मेन गेट को भी तोड़ने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ को हिंसक होता देख सीबीआई दफ्तर के बाहर मौज़ूद सुरक्षाकर्मियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।


बताया जा रहा है कि 15- 20 मिनट तक पत्थरबाजी होती रही. इसके बाद केंद्रीय बलों के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद कोलकाता पुलिस की टीम वहां पहुंची और निज़ाम पैलेस के बाहर एक बैरिकेड लगाकर स्थिति पर काबू पाया।

ALSO READ -  बंगाल चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन
Translate »