ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई आज

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के दौरान 23 साल के पहलवान सागर राणा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उस घटना के बाद से भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील फरार हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए सुशील ने रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई आज होनी है। बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार व उसके कुछ साथियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है, और दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उसके साथियों के खिलाफ इनाम का ऐलान किया है।

छत्रसाल स्टेडियम में एक पहलवान की हत्या को लेकर जारी गैर-जमानती वारंट के बीच फरार चल रहे ओलिंपिक विजेता . दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि छत्रसाल स्टेडियम में सागर राणा की हत्या को लेकर पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने पर एक लाख रुपये दिया जायेगा.और सुशील के अन्य साथियों पर भी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है.

ALSO READ -  कुछ ही देर में पेश होगा पंजाब का बजट: वित्तमंत्री मनप्रीत बादल 11 बजे पेश करेंगे बजट- आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद 

You May Also Like