गूगल ने लॉन्च किया नया फ़ीचर, ऐप्स को देनी होगी यूज़र के डाटा की जानकारी

Estimated read time 1 min read

यूज़र्स का डाटा सिक्योरिटी इस समय टेक कंपनियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है , जहां एक तरफ ऐप डेवलपर्स , यूजर्स का ज्यादा से ज्यादा डाटा जुटा लेना चाहते हैं, वहीं यूजर्स अपना डाटा बचाने की कोशिश में लगे हैं. इसी टेक कंपनी गूगल अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लाई है, जिसके जरिये एंड्रॉयड यूजर्स को पता रहेगा कि किस ऐप के पास उनका कौन सा डाटा है. बता दें कि गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप डेवलपर्स के लिए नये नियम का ऐलान किया है।

इन प्राइवेसी लेबल में सभी ऐप्स को यह साफ करना है कि वह यूजर्स का कौन-सा डेटा लेना चाहते हैं और उस डाटा को वह क्या इस्तेमाल करते हैं। जिससे ऐप द्वारा यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करनी की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी। इसका मकसद यूज़र्स को उनसे जुड़ी जानकारी को नियंत्रित करना है। गूगल की वाइस चैयरमेन (एंड्राॅयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी) सुजैन फ्रे ने कहा कि हम गूगल प्ले को सुरक्षित, और यूज़र्स के लिए भरोसेमंद बनाने के लिए डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं,जिससे कई नये एंड्राॅयड ऐप का आनंद ले सकें।

ALSO READ -  भारत का उदय अपने साथ प्रतिक्रियाएं भी लाएगा: जयशंकर

You May Also Like