लखनऊ में म्यूकरमाइकोसिस का कहर तेज़, अब तक हुईं 4 मरीज़ों की मौत 

लखनऊ : कोरोना के बाद अब देश में ब्लैक फंगस का प्रकोप प्रकोप जारी है जिसमें देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है।  जहाँ मामलें दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं। इलाज के दौरान बीत दिन दो दिनों में राजधानी लखनऊ में इससे 4 मौतें हो चुकी है।आज म्यूकोरमाइकोसिस के सोमवार को 23 नए मामलें निकलकर सामने आएं हैं। अब इसकी कुल संख्या तक 43 हो गई है। 

कोरोना को मात देने के बाद जानकीपुरम के 58 वर्षीय व्यक्ति को पोस्ट कोविड दिक्कतें शुरू हो गईं। चेहरे और आंख के बीच सूजन आने पर 10 मई को उसे चंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीटी स्कैन, एमआरआई व अन्य जांचों में ब्लैक फंगस निकला। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। लाफ़ी कोशिश के बाद भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ब्लैक फंगस के रोजाना तीन से चार मरीज आ रहे हैं। पिछले हफ्ते 10 मरीजों के सफल ऑपरेशन कर आंख व चेहरे में फैले ब्लैक फंगस को काटकर निकाला गया। लखनऊ में केजीएमयू में 22, लोहिया संस्थान में 3 और सिप्स में 5 मरीज भर्ती हैं। 

ALSO READ -  Allahabad High Court ने जिला जज जालौन के एक आदेश को रद्द किया, जज पर लगाया 21 हजार का हर्जाना
Translate »
Scroll to Top