download 19 2

यूपी बोर्ड स्कूलों के सामने असमंजस,बिना परीक्षा कक्षा 9वीं के अंक अपलोड करने के निर्देश जारी

कोरोना काल के चलते कई राज्यों ने बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की थी जिसके बाद अब सभी विद्यालयों के लिए आदेश जारी हुए है कि वो कक्षा 10 के साथ साथ 9वीं कक्षा के भी परिणाम घोषित किये जाए। अब 10वीं के साथ साथ ९वीं कक्षा के अंकतालिका को अपलोड करने के लिए आदेश जारी हो गए हैं। इसके चलते यूपी बोर्ड के स्कूल बहुत ही असमंजस में पड़ गए हैं। 

ग़ौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले वर्ष 9विन कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को बिना पेपर दिए ही प्रमोट कर दिया गया था। इस असमंजस में अब बोर्ड् 2 साल की परफोर्मेंस के आधार पर ही इस बार छात्रों के आंकते करेगी। 

ऐसे हालातों में एक समस्या और सामने आ रही है कि छात्र शिक्षकों और विद्यालयों पर दबाव बना रहे है और अपने मन मानें अंक अपलोड करवा रहे हैं।  ये स्थिति विद्यालयों के लिए लिए बेहद असमंजस बनाये हुए हैं। 

ALSO READ -  एसएफडीआर मिसाइल का किया गया सफल परीक्षण : DRDO 
Translate »
Scroll to Top