देश के पीएम की ओडीशा तबाही पर राज्य के मुख्यमंत्री के साथ बैठक 

28 05 2021 mamtamodimeeting 21684821

नई दिल्ली : गौरतलब है कि ताउते तूफ़ान के बाद अब यास तूफान ने ओडीशा और बंगाल में भारी तबाही हुई जिसके बाद आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई दौरा कर रहे हैं। इस सिलसिले में वे ओडिशा पहुंच चुके हैं। जहां वे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ यास के प्रभाव पर समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इसके बाद बालासोर, भद्रक और पूर्वी मेदिनीपुर का हवाई सर्वे कर हालातों का जायजा लेंगे। आपको बतादें कि इन जिलों में ही तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। फिर वे बंगाल में भी रिव्यू मीटिंग करेंगे। यहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ पीएम मोदी की कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर आगवानी करेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी। ये ममता बनर्जी की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात होगी। इस दौरान चक्रवात से हुए नुकसान से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है, IMD ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास बिहार और उससे सटे झारखंड के इलाके में तूफान का असर कम हो गया है।

ALSO READ -  श्रीनगर में पुलिसकर्मियों पर आतंकी हमला, दो हुए शहीद  
Translate »